विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित विशेष कार्यक्रम में गुजरात के महामहिम राज्यपाल माननीय जिष्णु देव वर्मा जी भारतीय योग संस्थान के अखिल भारतीय प्रधान श्री देस राज जी को महर्षि पतंजलि योग रत्न से सम्मानित करते हुए । यह सम्मान संस्थान के एक – एक साधक का है ।इस सम्मान के लिए भारतीय योग संस्थान के एक एक साधक अर्थात् सभी साधकों को बहुत बहुत बधाई ।
भारतीय योग संस्थान