15 नवंबर से 17 नवंबर 2024 तक जम्मू योगाश्रम में भारतीय योग संथान का 58 वाँ अखिल भारतीय योग शिविर का आयोजन किया गया जिस में लगभग 480 अधिकारियों ने भाग लिया । शिविर पूर्ण रूप से सफल, ज्ञानवर्धक व प्रेरणादायक रहा । शिविर को सफल बनाने में सभी अधिकारियों व कार्यकर्ताओं का समर्पण व सहयोग के लिए सभी को साधुवाद
शुभेच्छु
देस राज
भारतीय योग संस्थान