2 अक्तूबर को छत्तरशाल स्टेडियम दिल्ली में भारतीय योग संस्थान के 58वें योग दिवस समारोह का पूरी धूम धाम से आयोजन किया गया । इस शुभ कार्यक्रम में लगभग 12000 साधकों व दर्शकों ने भाग लिया । सामूहिक साधना व संगीत के बाद महामंत्री ललित गुप्ता जी ने संस्थान का परिचय दिया पश्चात अखिल भारतीय प्रदान श्री देस राज जी ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए योग भगाए रोग पर सारगर्भित व ज्ञान वर्धक वार्ता दी । सभी को नियमित योगाभ्यास की प्रेरणा देते हुए एक स्वस्थ दिनचर्या को अपनाने का निवेदन किया तथा शरीर , मन, व समाज के स्तर पर स्वच्छता को धारण करने का संकल्प दिलाते हुए शुभकामनाओं के साथ अपनी वाणी को विराम दिया
इस सुंदर व सफल आयोजन के लिए संस्थान के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत साधुवाद
भारतीय योग संस्थान