दिनांक वी 1 जून रविवार को मुज्जफर पुर बिहार Sahani park में आयोजित एक दिवसीय योग प्रेरणा शिविर में 300 शिक्षार्थियों ने भाग लिया । श्री किशोर कुमार जी ने आसनों का अभ्यास करवाया । अखिल भारतीय प्रधान श्री देस राज जी ने प्राणायाम का अभ्यास करवाते हुए प्रतिदिन नियमित योगाभ्यास करने की प्रेरणा दी । स्वस्थ दिनचर्या पर अपनी सारगर्भित वार्ता दी । कार्यक्रम बहुत ही सफल व ज्ञानवर्धक रहा ।
भारतीय योग संस्थान