
14th Mahila Yog divas 2025
दिल्ली योगाश्रम में आयोजित 14 वें महिला योग शक्ति दिवस में 4000 सें अधिक महिलाओं ने भाग लिया । अखिल भारतीय प्रधान श्री देस राज जी ने इस शुभ अवसर पर महिलाओं में मोटापा रोग और योग पर सारगर्भित चर्चा दी । महामंत्री श्री ललित गुप्ता जी ने साधकों का स्वागत संबोधन किया । महिला साधकों ने बहुत ही रोचक व ज्ञानवर्धक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा । इस सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं व अधिकारियों को बहुत बहुत साधुवाद ।
भारतीय योगा संस्थान



