भारतीय योग संस्थान द्वारा जम्मू योगाश्रम मे तीन दिवसीय अखिल भारतीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।भारत वर्ष के सभी प्रांतों से आए हुए लगभग 480 अधिकारियों ने शिविर में भाग लिया।15 नवम्बर से17 नवम्बर तक चलने वाले इस शिविर का समय सुबह 5 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक रहा ।
प्रतिदिन सुबह ढाई घंटे की योग साधना में आसनों तथा प्राणायाम का अभ्यास कराया गया जिसमे साधना की बारीकियों के बारे मे समझाया गया।
अखिल भारतीय प्रधान माननीय श्री देसराज जी ने अपनी वार्ताओं में *प्राणायाम रहस्य,योग का उद्भव और प्रचार, नाड़ी विज्ञान, मुद्रा विज्ञान, तंत्रिका तंत्र, प्रतिरोधक प्रणाली तथा योगिक एनिमा का महत्व आदि विषयों को बहुत ही रोचक तथा सरलतापूर्वक ढंग से प्रस्तुत कर मानो गागर में सागर को भर दिया ।
इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय मंत्री श्री ललित जी ने ईश्वर प्रणिधान, गहरे लम्बे श्वासों की उपयोगिता पर व्याख्यान करते हुए सभी साधकों का ज्ञानवर्धन किया।
केंद्रीय कार्यकरणी के सदस्य श्री वेद प्रकाश राठी जी की वार्ता *निष्कासन प्रणाली* बहुत ही रोचक और ज्ञानवर्धक रही।
माननीय श्री देसराज जी द्वारा प्रश्न, ऊतर सत्र में साधकों की
शंकाओ का समाधान भी किया गया।इस बात पर भी बल दिया गया कि शुद्धि क्रियाओं तथा श्रेष्ठ भोजन के बिना योग अधूरा है।शिविर के दूसरे दिन सभी प्रांतों के प्रधानों ने अपने अपने प्रांत में साल भर मे हुई योग की सभी गतिविधियों के बारे में जानकरी दी तथा अगामी बर्ष मे खोले जाने वाले योग केंद्रों की संख्या बताई।इसके अतिरिक्त 2025 मे हड्डी रोगो को योग से ठीक करने के लिए रोग निवारण शिविर लगाने का भी निर्णय लिया गया।

There are no comments yet.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>